यूपीएससी की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमांडेंट बने उत्कर्ष और हर्ष
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी परिणाम की सूची में जनरल कैटेगरी में हर्ष पांडे ने 339वीं तथा उत्कर्ष तिवारी ने देशभर में 207वीं रैंक प्राप्त की है।


हर्ष पांडे
रामनगर/नैनीताल। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से क्षेत्र के दो होनहार युवाओं का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है। एक युवा के पिता पत्रकार तथा दूसरे युवा के पिता शिक्षक हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी परिणाम की सूची में जनरल कैटेगरी में हर्ष पांडे ने 339वीं तथा उत्कर्ष तिवारी ने देशभर में 207वीं रैंक प्राप्त की है।

रामनगर के लखनपुर शांतिकुंज निवासी हर्ष पांडे की प्रारंभिक शिक्षा भरतपुरी सनराइज स्कूल से हुई। उसके बाद वर्ष 2018-19 में उन्होंने लिटिल स्कॉलर्स प्रतापपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.6% अंकों से प्राप्त की। इसके बाद पंतनगर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बीटेक करने के बाद अब उन्होंने यूपीएससी एसी (डीएसपी रैंक) परीक्षा को क्रैक कर क्षेत्र व नगर का नाम रोशन किया है। हर्ष पांडे के पिता वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पांडेय हैं, जबकि माता प्रेमा पांडेय कुशल गृहणी हैं। उत्कर्ष ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा काशीपुर से प्राप्त करने के बाद गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उत्कर्ष के पिता मनोज तिवारी शिक्षक संगठन के पदाधिकारी भी हैं। उत्कर्ष ने अपने प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की है। नगर के दोनों युवाओं की उनकी सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।


