लोहाघाट में सुरक्षा दीवार ढहने से नगर पालिका पार्किंग में खड़े तीन वाहन दबे


लोहाघाट। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सुरक्षा दीवार ढह गई और उसकी चपेट में आने से नगरपालिका पार्किंग में खड़े तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।

लोहाघाट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रविवार सुबह लोहाघाट थाने के पास बनी नगर पालिका की पार्किंग में खड़े तीन वाहन सुरक्षा दीवार ढहने से दब गए। जिससे तीनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नगर पालिका की पार्किंग के पास बने भवन की सुरक्षा दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में पार्किंग में खड़ी एक अल्टो, वैगनआर व बोलेरो वाहन आ गए। वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।


