चम्पावत : सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित प्रतियोगिता में सीमा व निकिता ने मारी बाजी

.


चम्पावत/पंचेश्वर। सड़क सुरक्षा माह के तहत चम्पावत व पंचेश्वर पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने को स्कूली बच्चों के बीच पेन्टिग/स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चम्पावत में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में सीमा पुनेठा व पेन्टिग प्रतियोगिता में निकिता जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


एसपी अजय गणपति ने पुलिस को सड़क सुरक्षा माह अभियान को सफल बनाते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं/स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किए जाने को लेकर निर्देशित किया है। इसी क्रम में कोतवाली चम्पावत पुलिस ने शुक्रवार को विवेकानन्द विद्या मन्दिर चम्पावत में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारें में जानकारी देते हुए सभी से दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनने, ओवरस्पीड/ओवरलोड वाहन नहीं चलाने, नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, नाबालिगों को वाहन नहीं देने तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में बिना समय गवाये घायलों की मदद कर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करने सम्बन्धी अपील की गयी ।
पुलिस टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच यातायात पेन्टिग/स्लोगन प्रतियोगिता भी करायी। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर-सुन्दर पेन्टिग व स्लोगन तैयार किये गये। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 11 की सीमा पुनेठा ने प्रथम, भास्कर चन्द ने द्वितीय व युगल किशोर ने तृतीय स्थान पाया। वहीं पेन्टिग प्रतियोगिता में कक्षा 11 की निकिता जोशी ने पहला, प्रेमा ने दूसरा व मोहित बिनवाल ने तीसरा स्थान पाया। एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी, एसआई राजेश मिश्रा, कानि0 किशोर सिंह शामिल रहे।



वहीं पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल चमदेवल (पंचेश्वर) में छात्र छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कैटेगरी स्तरों में प्रतिभाग कर यातायात जागरूकता पेंटिंग बनायी गई। जिसमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये बच्चों को सड़क सुक्षा माह के समापन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित समस्त स्कूली छात्र एवं छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधन को यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी दी गई। सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने, “गुड सेमेरिटन” के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट भी वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त पुलिस ने नशे के दुष्परिणाम व साईबर क्राइम की रोकथाम के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।
