देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी नहीं रहे, सीएम ने दुख जताया


देहरादून। कोरोना काल में मीडिया जगत से एक और दुखद खबर आ रही है। सुबह जहां देश के जाने माने व वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन की खबर आई तो, शाम को देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी के निधन की दुखद खबर आ गई। राजेंद्र जोशी के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी गहरा दुख जताया है। उनहोंने ट्वीट किया है कि—
राज्य विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र जोशी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।


