नवीनतमशिक्षा

वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल देव राम को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

बाराकोट। नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता कपिल देव राम के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने साथी शिक्षकों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। प्रधानाचार्य रमेश राम की अध्यक्षता एवं नगेंद्र कुमार जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने कपिल देव राम के शिक्षण कार्य में दिए गए योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा की राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में उनकी कमी सदैव खलती रहेगी। उनकी बेबाक छवि और कार्य के प्रति लगन सदैव प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारियों को उनकी मौजूदगी का एहसास कराती रहेगी। सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं मां भगवती से उनके तथा उनके संपूर्ण परिवार के सुखमय जीवन की प्रार्थना की। कार्यक्रम में भूपेंद्र प्रसाद आर्य, आशीष ओली, पिंकी आर्य, पूनम भट्ट, अर्जुन छतोला, जसवंत पोखरिया, रामकिशोर गौतम, माधवानंद जोशी, विनोद कुमार सिंह, दीपक रावत, मीना गोस्वामी,अतुल नाथ, किरन कोहली, गीता सागुड़ी,ममता बोहरा, भगवानदास बर्मा, नारायण राम, हरचरण, रेवती, दीनानाथ जोशी मौजूद रहे। कपिल देव राम को राजकीय सेवा से सकुशल सेवानिवृत्त होने पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला सचिव जगदीश सिंह अधिकारी,, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह देव, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह देव ताऊ ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड