जनपद चम्पावत

चम्पावत जिले के इस स्कूल के सात छात्र जंगली फल खाने से हुए बीमार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जंगली फल अरंडी खाने से पाटी विकास खंड के जीआईसी पनिया के इंटरमीडिएट के सात छात्रों की तबियत बिगड़ गई। स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद तबियत बिगड़ने पर वहां अफरातफरी मच गई। सभी छात्रों को पास के एएनएम केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद तबियत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। जीआईसी पनिया में पढ़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्र कमल किशोर, पूरन, रोहित, कमल जोशी, चंचल राम, मदन अटियाल और रोहित भट्ट ने शनिवार को स्कूल जाते वक्त जंगली फल खा लिए थे। स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी। प्रभारी प्रधानाचार्य राधिका कश्यप ने बताया है कि उल्टी और चक्कर आने पर छात्रों को पनिया के एएनएम केंद्र ले जाया गया। फार्मासिस्ट योगेश कन्नौजिया ने इलाज किया। जानकारी मिलते ही छात्रों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। पाटी अस्पताल से एंबुलेंस के साथ डॉ. मोनिका जोशी एएनएम केंद्र पहुंचीं। इलाज के बाद सभी छात्रों की तबियत ठीक हुई। स्कूल प्रशासन ने बताया कि पूछताछ में छात्रों ने जंगली फल अरंडी खाने की बात कही है।

Ad