चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट पीजी कॉलेज में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, उठा रहे हैं कई मांगें

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीपी के बैनर तले छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन जारी है। आंदोलन की महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अलबत्ता मीडिया रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने सोमवार को आंदोलनकारी छात्रों का हाल-चाल जाना तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें सभी आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य एकदम फिट था।

छात्रों की मांगों में स्नातक स्तर पर संचालित विषयों में 500 छात्रों के लिए सीट बढ़ाए जानें, एमएससी व एमए कक्षाओं में 120 सीटों की बढ़ोतरी की भी मांग की जा रही है। इसके अलावा एमए में शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास विषय की कक्षाएं इसी सत्र से संचालित किए जाने की भी मांग उठाई जा रही है। महाविद्यालय में लंबे समय से लाइब्रेरीयन की नियुक्ति न होने से छात्रों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए इस पद पर शीघ्र नियुक्तियां किए जाने, महाविद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास का उपयोग शुरू करने समेत अन्य मांगें भी उठाई जा रही हैं।

सोमवार को तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी आंदोलनरत छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने छात्रों से कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए के महाविद्यालय स्तर से पत्राचार किया जा चुका है। लिहाजा उन्हें आंदोलन समाप्त कर अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना चाहिए। छात्रों ने तहसीलदार की एक नहीं सुनी। वे अपनी मांगों में अड़े हुए हैं।

Ad