शारदा बैराज चौकी पुलिस ने खटीमा निवासी व्यक्ति के खोए हुए पर्स को सकुशल वापस किया
बनबसा। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता व अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक- 14.12.2022 को चौकी शारदा बेराज पुलिस कर्मियों को भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर दौराने चेकिंग महेंद्रनगर नेपाल सड़क मार्ग पर एक पर्स पड़ा मिला। जिसमें व 7560 रुपये व महत्वपूर्ण कागजात थे। जिस पर चौकी में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स के स्वामी के बारे में पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि उक्त पर्स भूतपूर्व सैनिक खड़क बहादुर थापा पुत्र इंद्रा बहादुर थापा निवासी पचौरिया चकरपुर खटीमा का है। पर्स में कुल 7560 रुपयों व 03 ATM कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागज थे। पर्स स्वामी को चौकी बुलाकर नियमानुसार सत्यापित करते हुए पर्स स्वामी खड़क बहादुर थापा के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स वापस पाकर उक्त व्यक्ति के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई। जिसके द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए चम्पावत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, एचसीपी जीवन चंद्र जोशी, कांस्टेबल संजय शर्मा शामिल रहे।