जनपद चम्पावतटनकपुर

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा, टापू से बहे आधा दर्जन से अधिक मवेशी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से शारदा नदी का जल स्तर अचानक काफी बढ़ गया। जिससे नदी के बीचों बीच बने टापू में चरने गए आधा दर्जन से अधिक मवेशी बह गए। बताया जा रहा है ​कि मवेशी चरने के लिए टापू में गए थे। अचानक पानी बढ़ने से वे टापू में ही फंस गए। कुछ दिनों बाद आज सुबह शारदा का जलस्तर बहुत अधिक होने के कारण टापू के समीप शारदा नदी की लहरों की चपेट पर आकर वह नदी में बह गए। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दिए जाने पर जल पुलिस के जवानों द्वारा आज लाइफ ऑफ एडवेंचर के संचालक विनय अरुणा उर्फ मोनी बाबा के साथ राफ्ट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण होने से पूर्व ही अंतिम चरण में शारदा के समीप जिस टापू पर जानवरों के फंसे होने की सूचना मिली थी, वहां रेस्क्यू की टीम पहुंची लेकिन बेजुबान जानवर द्वारा रेस्क्यू की टीम को देख विपरीत दिशा की ओर दौड़ पड़े और नदी में छलांग लगा दी। वहीं रेस्क्यू टीम द्वारा बिना सफलता के पुनः वापस लौटना पड़ा। वहीं रविन्द्र सिंह उर्फ पहलवान का कहना है कि टापू पर फंसे दो मवेशी नेपाल के सुरक्षित जंगल में पहुंच गए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जानवर लहरों की चपेट पर आकर बह गए हैं। रेस्क्यू टीम में जल पुलिस के जवान रविंद्र सिंह उर्फ पहलवान, अनिल, गौरव, सहित कौशल एवं लाइफ ऑफ एडवेंचर के संचालक विनय अरोड़ा उर्फ मोनी बाबा सहित आदि लोगों मोजूद थे।

Ad