चंपावतजनपद चम्पावत

भाजपा के शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम हुए स्थगित, जानें क्या है वजह…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कल शुक्रवार 13 जून को होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते पूरा देश शोक में है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 241 यात्रियों की मौत हो गई। मोदी सरकार के कुल 11 साल और तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों कीजानकारी आम लोग तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे। पत्रकार वार्ता, चम्पावत रोडवेज बस स्टेशन में प्रदर्शनी और चम्पावत के एनग्रीन सिटी होटल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया जाना था। कल होने वाले ये सभी कार्यक्रम अब कल स्थगित कर दिए गए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय ने बताया कि अब ये कार्यक्रम 13 जून के बजाय 14 जून को होंगे।

Ad

Ad Ad Ad