शारदीय नवरात्र : मां पूर्णागिरि धाम में आज से उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
टनकपुर। आज गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। शारदीय नवरात्र में मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए हजारों की तादाद पर दर्शनार्थी पहुंचते हैं। मंदिर समिति व प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। बुधवार को एसडीएम ने मेला क्षेत्र में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम में शारदीय नवरात्र को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं निरीक्षण किया गया था। जिसमें मुख्य मंदिर से तराई क्षेत्र ककराली गेट तक विद्युत, पेयजल, सड़क, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त कर ली गई है। वहीं एसपी अजय गणपति ने बताया कि पूर्णागिरि क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों की बैठक ली गई। जिसमें शारदीय नवरात्र, रामलीला मंचन, आपदा, यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शारदीय नवरात्रि के लिए पूर्णागिरि क्षेत्र टनकपुर में सेक्टर अधिकारी की तैनाती कर दी गई।
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि सैक्टर अधिकारी मुख्य मंदिर से धुनी तक उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी, धुनी से बाढनागाढ तक उप निरीक्षक राकेश कठायत, बाटनागाड़ से ककरालीगेट तक उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, शारदा घाट शारदा बैराज में अपर उप निरीक्षक बुद्धि बल्लभ पांडे, रामलीला मंचन टनकपुर नगर में उप निरीक्षक ओमप्रकाश की तैनाती की गई है। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि शारदीय नवरात्र में मां पूर्णागिरि के दर्शनों को उत्तर प्रदेश, मित्र राष्ट्र नेपाल, दिल्ली समेत उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत अल्मोड़ा से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं इस वर्ष पूर्णागिरि धाम में टुनास प्राचीन धुनी स्थल से मुख्य मंदिर तक कलश यात्रा के साथ टुन्यास प्राचीन धुनी स्थल में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। नवदिवसीय भागवत कथा के कथावाचक गिरिशानंद शास्त्री होंगे। 12 अक्टूबर को विधिवत रूप से भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
रात आठ से सुबह पांच बजे तक ठूलीगाड़, भैरव मंदिर तक वाहन संचालन रहेगा ठप, पुलिस तैनात
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग सख्त हो गया है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बुधवार को सीओ कार्यालय में पुलिस अधिकारियों और टैक्सी संचालकों की बैठक ली। बताया कि मेले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच अंधेरा होते ही शाम सात से सुबह पांच बजे वाहन संचालन बंद रहेगा। दो-दो प्लाटून पीएसी, एसडीआरएफ टीम, दमकल टीम और बाहर से 60 अतिरिक्त पुलिस, होम गार्ड और पीआरडी जवानों को तैनाती कर दी गई है।