जनपद चम्पावतधर्मनवीनतम

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला, नारी शक्ति ने किया शुभारंभ, मुख्य मेला 26 को

ख़बर शेयर करें -

भिंगराड़ा/चम्पावत। पाटी ब्लॉक के भिंगराड़ा में तीन दिनी श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेले का श्रीगणेश हो गया। 25 अगस्त को मुख्य पुजारी मोहन भट्ट ने पूरे विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण पूजा-अर्चना के साथ चम्पावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा बोहरा, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल और पाटी ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने रीबन काट कर शुभारंभ किया। सुबह महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में रामलीला मैदान से मुख्य मंदिर तक कलश यात्रा निकाली।

इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज भिंगराड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर भिंगराड़ा के बच्चों एवं क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने अपनी परम्परागत वेशभूषा मे सजधजकर कलशयात्रा की सोभा बढाई। महिलाओं ने भजन भी गाए। लक गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब प्रशंसा बटोरी।

मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश महराना ने बताया कि कल मुख्य मेले में भिंगराड़ा, गड्यूडा, मडयोली, खरही, बिरगुल, गुंगड़ा के गांवों से निकलते हुए एड़ी बाल कृष्ण भगवान का डोला ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य मंदिर तक पहुंचेगा। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भट्ट ने बताया कि मेले में वॉलीबाल, खो खो, कबड्डी, सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व से चल रहा है। रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य मंदिर से आधा किलोमीटर पहले ही दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सिर्फ अति आवश्यक वाहनों को ही रीठा साहिब की ओर जाने दिया जाएगा। रविवार को पुलिस ने ब्रीफिंग भी की। मेले के शुभारंभ अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह महराना, उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र भट्ट, सचिव रमेशचंद भट्ट, कोषाध्यक्ष तुलाराम भट्ट, कृष्ण चन्द्र भट्ट, रमेश चन्द्र भट्ट, स्वामी जगन्नाथ, भगवान सिंह कुंवर, सुभाष चन्द्र, गिरीश चन्द्र, दीपक शर्मा, टीका राम जोशी, दान सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह, पूर्णानन्द शर्मा, सतीश भट्ट, हरीश गिरी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रमेश भट्ट और रमेश चन्द्र भट्ट ने किया।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने धरे राधा और कृष्ण के रूप

चम्पावत। चम्पावत जिले के विभिन्न स्थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चों ने शिरकत की। इस दौरान राधा सजाओ कृष्ण सजाओ कार्यक्रम के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप धरे। फुलारागांव स्थित मां बाराही पब्लिक स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चों ने राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में शिरकत की। बाद में प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सुरेश जोशी, हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे। इसके अलावा घरों में भी छोटे छोटे बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाया गया।