चंपावतनवीनतम

चम्पावत : 323 लखपति दीदीयों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रविवार को जनपद चम्पावत के समस्त विकास खण्डों में एनआरएलएम योजनान्तर्गत गठित समस्त 20 कलस्टर लेवल फेडरेशनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में वर्चुवल माध्यम से प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रधामंत्री द्वारा एन.आर.एल.एम. योजना के अन्तर्गत आर.एफ. एवं सी.आई.एफ. की धनराशि स्वयं सहायता समूह को अवमुक्त की गयी।

एन.आर.एल.एम. योजनान्तर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना के तहत उत्तराखण्ड में वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 1.65 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य समूह की महिलाओं को एन.आर.एल.एम. एवं अन्य विभागों से कंन्वर्जेन्स के माध्यम से विभिन्न आजीविका योजनाओं से जोड़ना / प्रशिक्षण देना है, ताकि वे प्रति परिवार न्यूनतम 01 लाख तक की वार्षिक आय अर्जित कर सकें।

जनपद में एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों की महिला सदस्यों जो अपने अपने क्षेत्र में आजीविका गतिविधियों कर रही हैं तथा लखपति दीदी बन चुकी कुल 323 लखपति दीदीयों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं सहायक परियोजना निदेशक के निर्देशन में एन.आर.एल.एम. से जिला थिमेटिक विशेषज्ञ, ग्रामीण वित्त समन्वयक, डी.डी.यू.जी.के.वाई, से जिला परियोजना प्रबन्धक, रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर से समस्त स्टॉफ, समस्त विकास खण्डों से खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, ग्राम विकास अधिकारी तथा रीप परियोजना से समस्त स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।