भिंगराड़ा के खरही में दो वर्ष बाद होगा श्रीकृष्ण लीला का आयोजन

चम्पावत। मंगलवार को ग्राम पंचायत खरही में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में कोरोना के चलते पिछले दो साल से बाधित श्री कृष्ण लीला को इस बार फिर से प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक भट्ट ने की। बैठक में कहा गया कि खरही में श्री कृष्ण लीला का मंचन 12 वर्षों तक लगातर हुआ। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से श्री कृष्ण लीला नहीं हो सकी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष से लीला का आयोजन पुन: शुरू किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी भी गठित की गई। गोविंद बल्लभ शर्मा को अध्यक्ष, चूड़ामणि शर्मा को उपाध्यक्ष, चन्द्र शेखर जोशी एवं अशोक भट्ट को सचिव, दीवान सिंह बोहरा को कोषाध्यक्ष, घनश्याम शर्मा को उप कोषाध्यक्ष, जगदीश राम, दिवान सिंह, श्याम सिंह, उमापति जोशी को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा चन्द्र सिंह रावत व्यवस्थापक, नवीन नाथ, नन्द किशोर कोटिया, प्रकाश सिंह, बालादत्त शर्मा, दीपक भट्ट, धर्म सिंह रावत, रोशन राम, हरीश शर्मा सह व्यवस्थापक, सूरज सिंह बोहरा मुख्य संरक्षक के अलावा निर्देशन मंडल का भी गठन किया गया। जिसमें महिमन शर्मा एवं नवीन बोहरा प्रमोटर, भास्कर भट्ट, केशव दत्त शर्मा, जगदीश शर्मा, हारमोनियम पर खिलानन्द शर्मा, तबला वादक केशव दत्त शर्मा को बनाया गया। मुरली मनोहर जोशी व संजय शर्मा लाइट एवं डेकोरेशन सहयोग करेंगे। श्री कृष्ण लीला के प्रचार प्रसार को लेकर दीपक शर्मा को मिडिया प्रभारी नियुक्त किया है। मालूम हो कि लधियाघाटी क्षेत्र के खरही में मई जून में आयोजित होने वाली श्री कृष्ण लीला का मंचन वर्ष 2007 से चला आ रहा है।
