पुलिस लाइन में आयोजित हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में एसआई कुंदन बोहरा ने पाया पहला स्थान
चम्पावत। पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच ‘सुरक्षा के सभी मामलों में मानवाधिकार मानदण्डों का कड़ाई से पालन करना असम्भव है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा पुलिस कर्मियों में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता लाये जाने तथा मानवाधिकारों के प्रचार प्रसार के लिए विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी मानवाधिकार विषय पर राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता तीन चरणों ( जिला स्तरीय, रेन्ज स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय) में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस लाईन्स चम्पावत में सीओ विपिन चन्द्र पन्त की अध्यक्षता में तथा तनुजा वर्मा जेष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत व महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक महोदय चम्पावत की सदस्यता में गठित कमेटी द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकीयों/अग्निशमन केन्दों के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रथम चरण जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वाद-विवाद का विषय ‘सुरक्षा के सभी मामलों में मानवाधिकार मानदण्डों का कड़ाई से पालन करना असम्भव है’ था। वाद-विवाद प्रतियागिता में जनपद चम्पावत के सभी थाना चौकियों के लगभग 28 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रतियोंगिता के पक्ष में 13 व विपक्ष में 15 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रस्तुतितकरण किया गया।
प्रतियोगिता के उपरान्त निर्णायक समिति के तीनों सदस्यो द्वारा उ0नि0 कुन्दन सिंह बोहरा थाना लोहाघाट को प्रथम स्थान, म0कानि0 दलजीत कौर थाना टनकपुर को द्वितीय स्थान तथा हे0कानि0 भावना गहतोड़ी थाना टनकपुर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। तीनों प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के द्वितीय चरण रेन्ज स्तर में होने वाली प्रतियोगिता हेतु तैयारी करने हेतु प्रेरित किया गया।