चंपावत

चम्पावत: खेतीखान में तस्करों ने एक दर्जन से अधिक उतीश के पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

खेतीखान/चम्पावत। जनपद के विकास खंड पाटी के खेतीखान क्षेत्र के मानर और गंभीर गांव वन पंचायत में वन तस्करों ने उतीश के 15 पेडों पर कुल्हाड़ी चला दी। ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से न लेने पर वन विभाग के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है।

मानर की सरपंच सुनीता देवी और गंभीर गांव की सरपंच सुनीता देउपा ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर कहा है कि अज्ञात तस्करों ने उतीश के 15 से 20 पेड़ काट दिए। उन्होंने मौके में मौजूद वाहन स्वामियों पर ग्रामीणों के साथ अभद्रता करने और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को घटना की सूचना दी गई, लेकिन वन कर्मियों ने खानापूर्ति कर दी। कहा कि वन पंचायत भी वन विभाग के अधीन है, उसमें पेड़ काटने वालों पर वन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं मामले में समाजसेवी मुकेशराज देउपा ने भी मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

वहीं देवीधुरा वन विभाग के रेंजर कैलाश गुणवंत ने कहा कि वन पंचायत में सरपंच सर्वेसर्वा होता है। काटे गए पेड़ों को वन पंचायत ने जब्त कर लिया है। सरपंच ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष चेतन रावत ने बताया कि दोनों वन पंचायतों की सरपंचों की तहरीर मिलने के बाद ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सूरज ढेक उर्फ बम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।