उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

… तो क्या भाजपा हरिद्वार-गढ़वाल में बदलने जा रही टिकट!

ख़बर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में भाजपा ने उत्तराखंड की तीन सीटों के टिकट घोषित किए हैं। जिनमें कुमाऊं मंडल की दो व गढ़वाल मंडल की एक सीट शामिल है। नैनीताल उधमसिंह नगर से जहां अजय भट्ट को दूसरी बार व अल्मोड़ा से तीसरी बार टिकट दिया है, वहीं टिहरी सीट पर मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी साह का टिकट रिपीट किया है। फिलहाल हरिद्वार और गढ़वाल लोससभा सीट के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा कि इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी कशमकश है। गढ़वाल से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सांसद हैं, जबकि हरिद्वार का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कर रहे हैं। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व अपनी दूसरी सूची में इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकता है। पहली सूची में दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल न होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं हैं कि केंद्रीय नेतृत्व यहां नया प्रयोग करने के मूड में है।

ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम की हो रही है। पौड़ी लोकसभा सीट से हाई कमान के पसंदीदा अनिल बलूनी के नाम की भी चर्चा जोरों पर है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार हरिद्वार लोकसभा सीट और पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी हाईकमान ने नाम फाइनल क्यों नहीं किये, जबकि इन दोनों ही सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद हैं। इन्हीं सवालों के बीच अब दोनों ही सीटों पर टिकट के लिए चेहरों को बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसकी पुष्टि केंद्रीय चुनाव समिति की जारी लिस्ट से हो रही है। अगर इन्हीं सांसदों को टिकट दिया जाना होता तो इनका नाम पहली ही सूची में जारी कर दिया जाता।