लोहाघाट के एसओ मनीष खत्री ने पेश की मानवता की मिसाल, जानें ऐसा क्या किया उन्होंने
चम्पावत। मित्र पुलिस का इससे शानदार उदाहरण कहीं और देखने को शायद ही मिला होगा। ये कर दिखाया है लोहाघाट के एसओ मनीष खत्री ने। उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बोन कैंसर से पीड़ित छात्रा ज्योति अधिकारी मदद के लिए आगे आते ही हुए सरानीय कदम उठाया है। कैंसर से पीड़ित ज्योति की मदद को हर कोई आगे आ रहा है। सामाजिक कार्यों व जरूरतमंदों की मदद को हर वक्त तैयार रहने वाले लोहाघाट के एसओ मनीष खत्री तक जब ज्योति की पीड़ा पहुंची तो उन्होंने अपनी ओर से उसके इलाज के लिए 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। वहीं ज्योति के उपचार के लिए गीतांजलि सेवा संस्थान भी आगे आई है। मालूम हो कि विकास खंड बाराकोट के पड़ासोंसेरा की रहने वाली छात्रा ज्योति अधिकारी बोन कैंसर से पीड़ित है। सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह बात सार्वजनिक हुई तो तमाम लोग उसकी मदद को आगे आ रहे हैं। गीतांजलि सेवा संस्थान के सहयोग से अब ज्योति का उपचार दिल्ली के एम्स में होगा। गीतांजलि संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडेय कैंसर पीड़ित छात्रा के पिता की गुहार के बाद उनके घर जाकर मिले। परिवार को आर्थिक मदद के साथ परिवार के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था की। पांडेय ने बताया कि ज्योति के उपचार के लिए सीमांत सेवा फाउंडेशन के माध्यम से डॉ. सिद्धार्थ पाटनी और रंदीप पोखरिया से संपर्क कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। फाउंडेशन दिल्ली के एम्स में ज्योति का उपचार करने के प्रयास में लग गया है। जिसमें एम्स तक पहुंचने का खर्चा आदि भी सतीश पांडेय देंगे।