जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में शिविर आयोजित कर समाज कल्याण विभाग ने 33 दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शनिवार 14 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लि. कानपुर के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों क़ो कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतू शिविर का आयोजन किया।
शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार द्वारा किया गया। शिविर में 33 दिव्यांगजनों को 10 व्हीलचेयर, 10 ट्राईसाइकिल, 4 वैशाखी, 10 स्टिक, 16 कान की मशीन, 7 एमआर किट, 6 कृत्रिम पैर एवं सहायक उपकरण वितरित किये गए। शिविर में उपजिलाधिकारी टनकपुर सुन्दर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत के साथ साथ सहायक समाज कल्याण अधिकारी जीतेन्द्र चंद, निरंकार मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी, दीपक गहतोडी, सुनील भट्ट, डीडीआरसी से गौरव जोशी, रोहित ढेक ने सहयोग किया। शिविर का संचालन विधी सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारिका शर्मा ने किया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य किरन देवी समेत तमाम जनप्रतिनिधि व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad