लोहाघाट अस्पताल की समस्याओं को लेकर सीएमओ से मिले सामाजिक कार्यकर्ता

चम्पावत। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर राज्य आंदोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग उठाई। कहा कि लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है। जिससे मरीजों को रेफर किया जाता है। गड़कोटी ने सीएमओ से गर्मी के मौसम में बढ़ रहे मरीजों की तादाद को देखते हुए जन हित में चिकित्सालय में चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं चिकित्सकों की सुविधा के लिए तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत कराने व अस्पताल के लिए नए भवन के निर्माण किए जाने को लेकर वार्ता की। गड़कोटी ने बताया कि जनहित में चिकित्सकों की व्यवस्था किए जाने, अस्पताल भवन बनाने एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई है। वार्ता के दौरान पवन पांडेय भी उपस्थित रहे।

