जनपद चम्पावतनवीनतम

एसपी देवेंद्र पींचा ने ली क्राइम मीटिंग, पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए व वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी देवेंद्र पींचा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि, पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्यों के बारे में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। विगत माह में जनपद चम्पावत में आयी आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 77 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस ऑफिसर ऑफ द मन्थ बनाये जाने पर नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विगत माह में ‘ड्रग्स की समस्या के लिए केवल पुलिस ही जिम्मेदार नहीं’ विषय पर जनपद चम्पावत से प्रदेश स्तर ऑनलाइन वाद-विवाद में प्रतिभाग करने वाले उदयन इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र चन्द्रमौली पाण्डेय को प्रदेश स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने तथा मनीषा भट्ट को प्रतिभाग करने पर प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।


बैठक में ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने, ऐसे स्थानों को चिह्नित करने जहां पर अक्सर लोगों नशे का सेवन करते हो, आगामी विधानसभा निर्वाचन के मध्येनजर 107/116 सीआरपीसी, गुण्डा, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, यातायात के नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, लम्बित मालों / वाहनों की सूची अद्यावधिक कर निस्तारण कराये जाने, सरकारी वाहनों, लम्बित विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।