जनपद चम्पावतनिर्वाचन 2022

चम्पावत # पोलिंग पार्टिंयों में लगे सुरक्षा कर्मियों व पुलिस अधिकारियों को एसपी ने दिए दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान को सकुलश सम्पन्न कराने के लिए आज रवाना हुई पोलिंग पार्टियों के सुरक्षा कर्मियों, जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पींचा ने दिशा निर्देश दिए। गोरल चौड़ मैदान में एसपी पींचा ने मतदान में लगे सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों को अनुशासित रहकर अच्छी वर्दी धारण करने, पोलिंग बूथ का भली भांति निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को पूर्व में ही सही करने, मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, सभी मतदाताओं को एक लाइन में लगाने (महिला पुरुष अलग-अलग), किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया आतिथ्य स्वीकार नहीं करने, पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर बूथ के अन्दर प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए। मतदाताओं के सम्बन्ध में किसी भी मतदाता द्वारा पोलिग बूथ पर ज्वलनशील पदार्थ (बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर आदि) नहीं ले जाने, मतदान बूथ पर मोबाइल फोन प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित रहने, 200 मीटर के दायरे के अन्दर प्रचार सामग्री नहीं लगाये जाने, मतदान केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ को एकत्रित नहीं होने देने, जिला सूचनाधिकारी से अनुमित प्राप्त मीडिया कर्मी केवल मतदान स्थल में लगी मतदाताओं की लाइन की ही फोटो खींच सकते हैं, मतदान के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्चाधिकारीयों को देकर वैधानिक कार्यवाही करने सम्बन्धी निर्देश दिये गए।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड