नवीनतम

चम्पावत # आदर्श आचार संहिता को लेकर एसपी ने पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने बुधवार को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर कोतवाली चम्पावत में नियुक्त पुलिस के अधिकारियों/कर्माचारियों के साथ तथा डिग्री कालेज चम्पावत में 36वीं0 वाहिनी ई-कम्पनी आटीबीपी लोहाघाट के जवानों के रहन-सहन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसपी ने सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव करते हुए मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ड्यूटी करने, निष्पक्ष रहकर अपनी ड्यूटी करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी के संबंध में अपनी राय/मत या गठजोड़ नहीं करने, सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लेटफार्मो में अपनी राय या अभिमत प्रदर्शित नहीं करने, कोविड गाइड लाइन तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन /दिशा निर्देशों का अक्षरशः कढ़ाई से पालन किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिए। बाद में पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च भी किया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड