चम्पावत # आदर्श आचार संहिता को लेकर एसपी ने पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने बुधवार को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर कोतवाली चम्पावत में नियुक्त पुलिस के अधिकारियों/कर्माचारियों के साथ तथा डिग्री कालेज चम्पावत में 36वीं0 वाहिनी ई-कम्पनी आटीबीपी लोहाघाट के जवानों के रहन-सहन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसपी ने सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव करते हुए मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ड्यूटी करने, निष्पक्ष रहकर अपनी ड्यूटी करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी के संबंध में अपनी राय/मत या गठजोड़ नहीं करने, सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लेटफार्मो में अपनी राय या अभिमत प्रदर्शित नहीं करने, कोविड गाइड लाइन तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन /दिशा निर्देशों का अक्षरशः कढ़ाई से पालन किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिए। बाद में पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च भी किया।