चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रेस्क्यू अभियान में पुलिस का साथ देने के लिए एसपी ने दो लोगों को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले दिनों लोहाघाट–पिथौरागढ़ एनएच पर सिंगदा के समीप हुए हादसे में विषय परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू में पुलिस टीम का सहयोग करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दो ग्रामीणों को सम्मानित किया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे।

गत पांच दिसंबर की सुबह लोहाघाट–पिथौरागढ़ एनएच पर बाघधारा (सिंगदा) के समीप एक बुलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया था। सूचना मिलते ही चम्पावत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटनास्थल पर अत्यन्त विषम परिस्थितियों के बावजूद पुलिस टीम का स्थानीय निवासी मदन सिंह सामंत पुत्र स्व. गणेश सिंह सामंत निवासी ग्राम सिंगदा व मनोज कुमार पंत पुत्र गणेश दत्त पंत निवासी ग्राम अमरुवासेरा घाट ने पूरे साहस के साथ सहयोग किया। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्परता से सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। संयुक्त प्रयासों से लगभग 200 मीटर गहरी खाई से 05 घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पांच मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक बाहर निकाला गया।

Ad

सराहनीय कार्य के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मदन सिंह सामंत व मनोज कुमार पंत को सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस के साथ मिलकर किए गए उनके स्वच्छ, निस्वार्थ एवं साहसिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर एसपी ने कहा कि चम्पावत पुलिस ऐसे संवेदनशील एवं मानवीय सहयोग के लिए स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करती है। कहा कि कठिन रेस्क्यू अभियान में स्थानीय नागरिकों द्वारा दिखाया गया साहस, मानवता एवं पुलिस के साथ समन्वय अत्यन्त प्रशंसनीय रहा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता कर घायलों का जीवन बचाने तथा मृतकों को खाई से निकालने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। एसपी ने लोगों से भविष्य में भी इसी प्रकार पुलिस–जन सहयोग बनाए रखने की अपील की।