11 जून से सरपट दौड़ेंगी विशेष रेलगाड़ियां, देखें कौन कौन सी गाड़ियां चलनी हैं

कोरोना की दूसरी लहर के चलते ठप चल रहे टनकपुर-दिल्ली रेलगाड़ी का संचालन 11 जून से होगा। इसके लिए रेलवे ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अन्य एक दर्जन अन्य रेल गाड़ियों के संचालन को भी हरी झंडी मिली है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी 05325 का संचालन 12 जून से निरंतर होगा। बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते रेलवे ने ट्रेन के संचालन पर रोक लगा दी थी। साथ ही यात्रियों के टोटे के कारण भी रेल सेवाएं निरस्त करनी पड़ी थी। पीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन को कोविड नियम व शर्तें के अनुसार होगा। गाइडलाइन के अनुसर यात्रियों की संख्या रेलवे तय करेगा। साथ ही बिना रिजर्वेशन के किसी भी यात्री को जगह नहीं दी जाएगी। बता दें कि इसके अलावा अन्य टनकपुर से शक्तिनगर और सिंगरौली चलने वाली ट्रेन भी अगले आदेश तक रेलवे ने निरस्त की है।


