उत्तराखण्डनवीनतमपौड़ी

उत्तराखंड के पौड़ी पहुंचा लद्दाख में शहीद भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर, कल पैतृक घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। लद्दाख टैंक हादसे में प्राणों का बलिदान देने वाले पाबौ ब्लॉक के बिसल्ड गांव के शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर सोमवार की देर शाम को जिला अस्पताल पहुंचा। शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को मोर्चरी में रखा गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को उनके पैतृक घाट पाबौ में सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।

बता दें लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास श्योक नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के पांच जवान बह गए थे। जानकारी के अनुसार सैन्य अभ्यास के बाद दल टैंक लेकर लौट रहा था। टैंक के श्योक नदी पार करते वक्त अचानक जल स्तर बढ़ने से डूब गया। इस हादसे में पांचों जवान सहित टैंक डूब गया। जिसमें भूपेंद्र नेगी भी सवार थे। भूपेंद्र नेगी के शहीद होने की खबर मिलने के बाद गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया शहीद के पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मंगलवार की सुबह उनके पैतृक गांव बिसल्ड में उनका पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ ले जाया जाएगा। जिसके बाद सुबह 9:30 शव को उनके पैतृक घाट में घाट में सैन्य सम्मान अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दौरान पाबौ मुख्य बाजार भी बंद रखने का आह्वान व्यापार मंडल द्वारा किया गया है। पाबौ व्यापार मंडल के अध्यक्ष लखपत डोभाल ने बताया शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी की शहादत पर पाबौ व्यापार मंडल द्वारा एक दिवसीय बाजार बन्द का आह्वान किया है। सभी व्यापारी उनको अंतिम विदाई देने के लिए घाट पर मौजूद रहेंगे।