एनएचएम से रखे जाएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, डीजी हेल्थ ने किया चम्पावत जिला अस्पताल का निरीक्षण
चम्पावत। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों की कमी दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ में मैदान से अधिक वेतन देने के साथ इन पदों को एनएचएम के माध्यम से भरने का प्रस्ताव रखा गया है।
डीजी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में डायलिसिस यूनिट का संचालन कराया जा रहा है। टेलीमेडिसिन सेवा का भी विस्तार किया जा रहा है। डीजी भट्ट ने कहा कि कोविड काल के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में खासा सुधार हुआ है। इससे पूर्व डॉ. भट्ट ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित डायलिसिस यूनिट का जल्द संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ मरीजों का हालचाल जाना। पेयजल की कमी को दूर करने के लिए सीएमओ स्तर से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा। पीएमएस डॉ. हर्ष सिंह ऐरी ने बताया कि जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों की कमी है। इससे आईसीयू के संचालन में भी अड़चन आ रही है। बैठक में प्रभारी सीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, एसीएमओ डॉ. श्वेता खर्कवाल सहित कई चिकित्साधिकारी थे।
बाद में बाराकोट पहुंचीं डीजी हेल्थ डॉ.भट्ट को ज्येष्ठ उप प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली और पूर्व प्रधान सुनील वर्मा ने ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट में एक्स रे मशीन लगाए जाने, लैब टेक्नीशियन की तैनाती किए जाने, पुराने भवन के जीर्णोद्वार के लिए धनराशि अवमुक्त किए जाने व दूरस्थ क्षेत्र बिसराड़ी में एएनएम सेंटर खोले जाने की मांग उठाई। डीजी ने एएएम सेंटर के लिए चिकित्साधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाने को कहा।