चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पाला ग्रस्त मार्गों पर नमक और चूने का किया गया छिड़काव

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में बढ़ती शीतलहर और ठंड को देखते हुए सड़कों पर पाला जमने की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नमक और चूने का छिड़काव कार्य नियमित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य एवं आंतरिक संपर्क मार्गों को यातायात के लिए सुरक्षित एवं सुगम बनाए रखना है।

इसके तहत पूरे जनपद के मुख्य सड़क मार्गों और सभी आंतरिक संपर्क मार्गों में पालाग्रस्त संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण एजेंसियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। विशेष रूप से नियमित रूप से नमक और चूने का छिड़काव खेतीखान मोटर मार्ग, मुड़ियानी और बनलेख के बीच, मंच तमाली मोटर मार्ग, धूनाघाट – भिंगराडा – रीठा मोटर मार्ग, पंचेश्वर, किमतोली और सालगढ़ा मार्ग, मायावती मार्ग, कठोल , तिलोन से लोहाघाट मार्ग, तथा जनपद के समस्त अन्य पाला ग्रस्त मार्ग।

Ad

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पालाग्रस्त क्षेत्रों में नमक और चूने का छिड़काव निरंतर जारी रहे, सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम किया जाए और यातायात सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाए। जिला प्रशासन ने सभी जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि प्रतिकूल मौसम और पाले वाली सड़क स्थितियों में वाहन चलाते समय अधिक सतर्कता बरतें और किसी भी आपातस्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर स्थानीय प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।