जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी का जवान हुआ लापता, खलढुंगा बीओपी में है तैनात

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत जिले की नेपाल सीमा से सटे खलढुंगा बीओपी में तैनात एसएसबी का एक जवान लापता हो गया। जवान मूल रूप से ओडिशा के कोरापुट जिले का निवासी है। एसएसबी के एसआई की तहरीर पर टनकपुर कोतवाली में जवान की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक जवान की लोकेशन ओडिशा में मिली है, हालांकि अब उसका फोन बंद है।


गुरुवार को खलढुंगा बीओपी में तैनात उपनिरीक्षक सूरज लाल ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि गांव मुंडागुड़ा, पोस्ट-सोमल गुडे, थाना-भैरव सिंहपुर जिला-कोरापुट, ओडिशा निवासी हेड कांस्टेबल विवेकानंद मौर्या (39) बुधवार दोपहर से लापता है। बताया कि वे लोग बुधवार को सामान की खरीदारी के लिए टनकपुर आए थे। तभी विवेकानंद ने साथियों से चिकन लेकर कुछ देर में आने की बात कही, लेकिन काफी देर तक जवान पास नहीं लौटा। खोजबीन के बाद जब जवान का कोई पता नहीं चला तो साथियों ने इसकी सूचना एसएसबी की खलढुंगा बीओपी में दी। जवान को खोजने के लिए एसएसबी की गश्ती टीम ने पूरा बॉर्डर छान मारा लेकिन जवान का कहीं सुराग नहीं लगा। जवान की एक साल पहले ही खलढुंगा बीओपी में तैनाती हुई है। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि जवान की वर्तमान लोकेशन ओडिशा के आस-पास मिली है। जवान के ड्यूटी से ही लापता हो जाने के कारणों का पता नहीं लग सका है। लापता जवान के परिजनों से भी पुलिस का संपर्क नहीं हो पा रहा है।