नवीनतम

एसएसबी ने चिकित्सा शिविर लगाया, ग्रामीणों को कृषि उपकरण भी बांटे

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। 57वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सितारगंज के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कृषि उपकरण एवं खेल-कूद सामग्री भी वितरित की गई। शनिवार को बनबसा के ग्राम कैनाल कालोनी में 57वीं वाहिनी एसएसबी के अधिकारी सुविंदर अम्बावत उप कमांडेंट की अध्यक्षता में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, कृषि उपकरण वितरण एवं खेलकूद सामग्री वितरण शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और दवा वितरण की गयी।शिविर में नागरिक चिकित्सा के तहत 200 लोगो को वहीं पशु चिकित्सा के तहत 150 लोगो को निशुल्क दवाई वितरित की गई। इसके साथ ही 50 सीमावर्ती गरीब किसानों को फावड़ा, दरांती, खुरपी, गैंटभ्, हशुवा आदि कृषि यंत्र निशुल्क वितरित गए। सीमा क्षेत्र के समीप ग्राम फ़ागपुर, ग्राम सैलानीगोठ, ग्राम बनबसा के युवाओं/खिलाडियों को खेलकूद के सामान का निशुल्क वितरण किया गया। ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद, रमिला आर्या एवं सुमन चंद ने अपने-अपने ग्रामों के युवाओं के लिए खेल सामग्री प्राप्त की। इस मौके पर सुविंदर अम्बावत ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब लोगों के लिए एस.एस.बी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाये जाते है ताकि, सीमावर्ती लोगों को निःशुल्क चिकित्सा उपचार, दवा व पशुओं से सम्बंधित होने वाले रोगों का उपचार व निदान सुगमता से हो हो सके। इस अवसर पर डॉ. अतुल जी बांडेबुचे (उप-कमांडेंट चिकित्सा), डॉ. पूजा फर्सवान (सहायक कमांडेंट / पशु चिकित्सा), गजेन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट, समवाय प्रभारी बनबसा, निरीक्षक / सामान्य राजवीर मीना एंव बनबसा के ग्राम कैनाल कालोनी तमाम लोग उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड