जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

एसएसबी के राफ्टरों ने महाकाली नदी से तय किया 115 किलोमीटर का सफर

ख़बर शेयर करें -

दिलकश सांस्कृतिक नजारों के बीच रविवार को संपन्न हुआ एसएसबी का चार दिवसीय राफ्टिंग अभियान

टनकपुर। रानीखेत फ्रंटियर सशस्त्र सीमा बल का चार दिवसीय राफ्टिंग अभियान रविवार को संपन्न हुआ। 23 फरवरी को शुरू किए गए इस राफ्टिग अभियान में 48 सदस्य शामिल रहे। यह दल महाकाली नदी में 115 किलोमीटर का सफर तय कर रविवार को टनकपुर पहुंचा। यहां पर दल के सदस्यों का स्वागत किया गया। स्टेडियम में आयोजित समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक डॉ. परेश सक्सेना रहे। उन्होंने दल के सदस्यों से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जाना। पिथौरागढ़ के जौलजीबी के कमांडेंट राजेश ठाकुर के नेतृत्व में चार दिवसीय अभियान की शुरुआत हुई थी। दल ने जनकपुरी नदी के घाट तक कुल 115 किलोमीटर की दूरी तय की। आईजी ने जवानों से नेपाल सीमा पर तस्करी की गतिविधि रोकने को पैनी नजर रखने को कहा। अभियान में रानीखेत फ्रंटियर नेशनल आउटडोर लीडरशिप स्कूल एवं प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। अभियान के दौरान दल के सदस्यों ने वॉटर काफट का उपयोग करने का कौशल सीखा। अभियान के दौरान जौलजीबी से शारदा घाट तक नो मैंस लैंड की जीपीएस मैपिग भी कराई गई। इसके अलावा सीमांत क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में पीलीभीत सेक्टर के डीआईजी अशोक कुमार, उपमहानिरीक्षक सीटीसी श्रीनगर परीक्षित बोहरा, उप महानिदेशक रानीखेत पीएस सलारिया भी मौजूद रहे। इसके बाद स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी के जवान और स्कूली बच्चों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।