चंपावतनवीनतम

मंच-तामली रोड पर पांच घंटे ठप रहा यातायात, कलवर्ट में फंसा डंपर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत क्षेत्र तल्लादेश क्षेत्र को जाने वाली मंच-तामली रोड पर शनिवार को यातायात पांच घंटे तक ठप रहा। एक कलवर्ट में डंपर फंस गया था। जिससे दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। घंटों आवाजाही थमने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाद में जेसीबी मशीन के जरिए डंपर को हटाया गया और फिर सड़क पर आवाजाही सुचारु हो सकी। शनिवार 10 अगस्त को कठनौली के पास पूर्वान्ह 11 बजे डंपर के फंसने से मंच तामली रोड ठप हो गई। कठनौली में एक ओर कलवर्ट का काम चल रहा है, वहीं उसके समानांतर सड़क पर डंपर फंस गया। चम्पावत की ओर से तल्लादेश बजरी लेकर जा रहे डंपर को हटाने के प्रयास नाकाम होने के बाद जेसीबी के जरिए डंपर हटाया गया। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे सड़क खुली और फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

Ad