चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में एसएसबी ने निकाली तिरंगा यात्रा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने एसएसबी की पंचम वाहिनी में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आगाज किया। कमांडेंट ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर गांव, घर, सरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया। साथ ही लोगों को झंडा फहराने के नियमों की भी जानकारी दी गई। उप कमांडेंट शिवराम के नेतृत्व में बल कर्मियों ने नेपाल से लगे सीमा क्षेत्र के गांव मंच, तामली, तारकुली, बरकुम, अमनी, पोलप सहित अन्य सीमावर्ती गांवों के नागरिकों को तिरंगा झंडा वितरित किया। उप कमांडेंट के नेतृत्व में बल कर्मियों ने तामली जीआईसी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ रैली निकाली। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘हर घर तिरंगा फहराने’ के लिए प्रेरित करना था। 14 अगस्त को वाहिनी के सभी बल कर्मी भी रैली निकालेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप कमांडेंट शिवराम, सहायक उप निरीक्षक संजीब कुमार नाथ और एसएसबी के अन्य जवानों ने योगदान दिया।