सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठ सहायक ओली को स्टाफ एवं संगठन ने दी विदाई

लोहाघाट/चम्पावत। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक टीका सिंह ओली को सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संगठन के पदाधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। विद्यालय में प्रधानाध्यापक खीमानंद पांडे की अध्यक्षता एवं प्रकाश चंद्र उपाध्याय के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में सभी वक्ताओं ने टीका सिंह ओली को सत्यनिष्ठ एवं ईमानदार कार्मिक बताते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनपदी अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, सचिव हिमांशु मुरारी, फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के जनपदीय सचिव जीवन चंद्र ओली, भूपेंद्र सिंह देव “ताऊ” ने उन्हें संघनिष्ट कर्तव्य निष्ठ एवं लगनशील कार्मिक बताते हुए कहा कि उनकी हमेशा सीखने की ललक तथा हर कार्मिक के साथ सामंजस्य बनाकर कार्यालय कार्यों को संपादित करने की कार्यशैली हम सबके लिए अनुकरणीय है।


विद्यालय में अपनी कार्यशैली एवं सरल व्यक्तित्व से उन्होंने छात्र-छात्राओं सहित संपूर्ण स्टाफ को अपना मुरीद बनाया हुआ था, परिणामतः आज संपूर्ण स्टाफ ने उन्हें उनके घर तक पहुंचा कर विदाई दी, जिससे भाव विभोर होकर उनकी माताजी कौशल्या देवी एवं धर्म पत्नी कमला देवी ने संपूर्ण स्टाफ को मंगलमय भविष्य एवं दीर्घजीवी रहने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर नवीन चंद्र जोशी, कैलाश गहतोड़ी, राजेश्वरी जुकरिया, भुवन गहतोड़ी, सुरेंद्र लाल, प्रकाश चंद्र उपाध्याय, गिरीश चंद्र सक्टा, निर्मला देउपा, भारती पांडे, सरस्वती अधिकारी उपस्थित रहीं।
