उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

थाना परिसर में गिरा विशालकाय पेड़, बाल बाल बची पुलिसकर्मियों की जान

ख़बर शेयर करें -

कल शाम आई तेज आंधी ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया। आंधी इतनी तेज थी कि उससे थाना परिसर में एक विशाल पेड़ गिर गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त पेड़ के नीचे और आसपास कोई नहीं था। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

ऋषिकेश। अचानक बदले मौसम के साथ चले तेज अंधड़ ने लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़े एक पेड़ को धराशाही कर दिया। गनीमत यह रही कि पेड़ की चपेट में कोई पुलिसकर्मी नहीं आया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। एसडीआरएफ की टीम ने अपने उपकरणों से पेड़ को काटकर किनारे किया है।

बता दें की बुधवार की शाम को अचानक ऋषिकेश और आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली। देखते ही देखते आकाश में काले बादल छा गए। तेज हवाओं के साथ तेज आंधी आ गई। अंधड़ की वजह से लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़ा कई वर्ष पुराना एक विशालकाय पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ थाना परिसर में गिरा, उस समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से कोई भी पुलिसकर्मी पेड़ के आस पास नहीं था। न ही उस समय कोई फरियादी वहां मौजूद था। साथ ही उस दौरान कोई भी वाहन थाना परिसर में नहीं था। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

अक्सर देखा गया है कि इस पेड़ की छाया में कई पुलिसकर्मी बैठे रहते हैं। उनके वाहन भी थाना परिसर में खड़े रहते हैं, लेकिन बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ गिरने के समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने अपने उपकरणों से पेड़ को काटकर किनारे कर दिया है। किसी भी प्रकार की जान और माल हानि की जानकारी नहीं है। हालांकि पेड़ के गिरने से अब थाने के अंदर धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है।

Ad