भाजपा OBC मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, पार्टी ने लिया एक्शन, कांग्रेस हुई हमलावर

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट के निर्देश पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज सैनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। आदित्य राज सैनी और उसके नौकर पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले मुकदमा दर्ज किया गया। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मिले एक किशोरी के शव के मामले में परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर पिछड़ा आयोग के सदस्य आदित्य राज सैनी व ग्राम प्रधान पति और उसके नौकर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, साजिश सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक किशोरी के शव का अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी है।


दरअसल, 24 जून सोमवार सुबह को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाना में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहलाफुसलाकर अपने साथ कही ले गया था। आरोप है कि देर रात तक भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो मां ने बेटी के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन उनकी बेटी के बचाए अमित कुमार सैनी ने उठाया और कहा कि बार-बार फोन कर परेशान न करें, उनकी बेटी उसके साथ है। हालांकि कुछ देर बाद जब फिर से लड़की की मां ने कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था।

परिजनों ने तहरीर में बताया कि जब 24 जून मंगलवार सुबह को भी बेटी घर नहीं आई तो वो सीधे ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी के पास पहुंची। क्योंकि अमित, आदित्य राज सैनी के पास ही काम करता है। बच्ची की मां ने प्रधान पति आदित्य राज सैनी को पूरी बात बताई और पुलिस चौकी जाने की बात कही। इस पर आदित्य राज सैनी ने बच्ची की मां को रोक दिया और कहा कि पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है, वो खुद ही इस पूरे मामले का निपटा देगा।
परिजनों का आरोप है कि अमित सैनी ने उनकी नाबालिग बेटी के पिछले 6 महीने से अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था और शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों की आरोप है कि इस गैंगरेप और हत्याकांड में अमित सैनी और उसके परिवारवालों के अलावा प्रधानपति आदित्य राज सैनी भी शामिल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि अमित सैनी और आदित्य राज सैनी ने ही पहले उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
वहीं गैंगरेप और हत्या के मामले में बीजेपी नेता का नाम आने के बाद कांग्रेस की सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। गरीमा दसौनी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में सरकार हाथ खड़े कर चुकी है। इस राज्य में आए दिन महिलाओं के साथ इसी तरह से दुराचार और उनकी हत्या हो रही है। गरिमा ने आरोप लगाया है कि हत्याकांड में शामिल सत्तारूढ़ भाजपा के प्रधान पति अमित सैनी और ओबीसी आयोग के सदस्य आदित्य राज सैनी ने जो कृत्य किया गया है, वह बताता है कि बीजेपी की करनी और कथनी में कितना अंतर है।
