चंपावतटनकपुरनवीनतम

खून की कमी से हुई मादा हाथी की मौत! बूम रेंज में मिली था बेहोशी की हालत में

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर क्षेत्र के बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में मृत पाई मादा हाथी की मौत की वजह प्रथम दृष्ट्या संक्रमण और खून की कमी मानी जा रही है। कमजोरी की वजह से हथिनी को पिछले कुछ समय से भोजन की पूर्ति करने में भी मुश्किल आ रही थी। मादा हाथी नघान वन क्षेत्र में नाले से सटे जंगल में 13 अप्रैल को बेहोश हालत में मिली थी। बाद में उसकी मौत हो गई। हथिनी की उम्र करीब 15 साल बताई गई है। रविवार को ही पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि मादा हाथी की मौत खून की कमी और संक्रमण की वजह से लगती है। मादा हाथी के शरीर में चोट के निशान नहीं हैं। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक बिसरा को परीक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की पुष्टि हो सकेगी।

Ad

Ad