राज्य स्थापना दिवस # आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चम्पावत के 11 पुलिस कर्मी हुए सम्मानित


चम्पावत। जिले में पिछले दिनों आई भारी आपदा के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सकुशल बचाये जाने, बाढ़ एवं आपदा में फंसे हुए लोगों रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, दुर्घटनाओं में मृतकों के शवों को निकालकर अग्रिम कार्यवाही करने, घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलवाने तथा आपदा पीडितों को राहत एवं आवश्यक सामग्री वितरित करने पर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय व डीएम विनीत कुमार तोमर ने पुलिस के 11 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरल चौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय व डीएम विनीत कुमार तोमर ने एसपी देवेन्द्र पींचा की उपस्थिति अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त /आपदा के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी-
01- शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत
02- हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
03- भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन
04- एसआई उमराव सिंह थानाध्यक्ष पंचेश्वर
05- गोताखोर रविन्द्र कुमार थाना टनकपुर
06-एफएम हेमचन्द्र फायर स्टेशन टनकपुर
07- एफएम प्रमोद कुमार फायर स्टेशन लोहाघाट
08-Asi(p/t) चन्द्रकला धामी आपदा कन्ट्रोल
09- Asi(p/t) भावना आपदा कन्ट्रोल
10- HC (p/t) वैशाली कापड़ी आपदा कन्ट्रोल
11- कानि0 अमर सिंह डायल 112



