शहीद राहुल सिंह रैंसवाल की प्रतिमा का अनावरण हुआ, चेयरमैन से परिजनों को किया सम्मानित
चम्पावत। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत राहुल सिंह रैंसवाल की राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में लगाई गई प्रतिमा का आज बुधवार को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा व राहुल के माता पिता ने अनावरण किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीद राहुल रैंसवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मूर्ति के अनावरण से पूर्व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा व अन्य ने कहा कि शहीद राहुल के बलिदान को देश कभी नहीं भुला पाएगा। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेज का नाम भी शहीद राहुल सिंह रैंसवाल के नाम पर किया है। कॉलेज परिसर में गेट के समीप प्रतिमा लगाने का जिम्मा नगरपालिका ने उठाया था। प्रतिमा का अनावरण 15 अगस्त को करने की योजना थी, लेकिन कोविड काल के चलते प्रतिमा स्थापित करने में कुछ देरी हो गई। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर राहुल के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल व अन्य परिजनों के साथ सभासद मोहन भट्ट, नंदन सिंह तड़ागी, सभासद प्रतिनिधि हरशिंकर तिवारी आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि 18 कुमाऊं के राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात फौजी राहुल रैंसवाल की पिछले साल 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पंपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहादत हो गई थी। शहीद होने से पहले 25 वर्षीय रैंसवाल ने एक आतंकी को भी मार गिराया था।