क्राइमनवीनतम

UKSSSC पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने दो और गिरफ्तार किए

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में नकल माफियाओं के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। एग्जाम पेपर लीक करने के मामले में अब उत्तराखंड स्थित एक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को देर रात एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी के कब्जे से मामले से संबंधित कई साक्ष्य व सबूत एकत्र किए गए हैं। फिलहाल शिकंजे में लिए गए दोनों ही आरोपियों से इस पूरे गोरखधंधे से जुड़े नेटवर्क के विषय में विस्तृत पूछताछ जारी है।
एसटीएफ के मुताबिक गूगल सर्च हिस्ट्री ने पेपर लीक से संबंधित कई अहम राज खोले हैं। जिसके बारे में जांच पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि एग्जाम से पहली रात को पेपर सॉल्व किए गए थे। आरोपियों ने बताया कि एग्जाम से एक रात पहले देहरादून में पेपर सॉल्व किए गए थे। इस खुलासे को लेकर एसटीएफ को अहम सबूत और अन्य लोगों के भी सुराग हाथ लगे हैं। जिसके चलते आगे कार्रवाई जारी है। मामले में अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि अभी मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी में कार्यरत जिन दो कर्मचारियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है इनके द्वारा ही परीक्षा पेपर को सॉल्व कर नकल करायी गयी थी। दोनों ही आरोपी एग्जाम से एक रात पहले देहरादून पहुंचे, जहां इन्होंने फिल्मी अंदाज में एक गुप्त स्थान में जाकर पेपर लीक करने वालों के साथ मिलकर अगले दिन आने वाले परीक्षा प्रश्न पत्र को सॉल्व किया और नकल की सामग्री भी उपलब्ध कराई। फिलहाल इनके साथ और कितना बड़ा नेटवर्क जुड़ा है, इस बात की पूछताछ और जांच पड़ताल चल रही है।
जानकारी के अनुसार जांच पड़ताल की कार्रवाई को तेज करते हुए एसटीएफ इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों में से 2 को सितारगंज लेकर पहुंची है। वहां कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस के गिरफ्तार कर्मचारी को भी एसटीएफ की दूसरी टीम लखनऊ लेकर पहुंची है। जहां से परीक्षा प्रश्न पत्र लीक से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

Ad
Ad