उत्तराखण्डक्राइमजनपद चम्पावत

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लोहाघाट के एक शिक्षक को पूछताछ को लिया हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच की आंच चम्पावत जिले के लोहाघाट तक पहुंच गई है। जानकारी मिल रही है कि एसटीएफ ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर लोहाघाट क्षेत्र के एक शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि एसटीएफ जल्द ही उसकी गिरफ्तारी दिखा देगी। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया
शिक्षक पूर्व में हुई भर्तियों के मामलों में मोटी रकम लेकर परीक्षा पास कराने के मामले में खासा चर्चित रहा है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में लगातार चर्चाएं हो रही थी कि हो न हो चर्चित शिक्षक का भी हाथ होगा, जो अब सच साबित हो रही हैं। चर्चा है कि शिक्षक ने भर्ती घोटालों में शामिल होकर मोटी रकम कमा कर काफी संपत्ति जोड़ ली है। अब देखना होगा कि एसटीएफ शिक्षक से क्या क्या उगलवा सकती है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि शिक्षक से पूछताछ के बाद क्षेत्र के कुछ और घोटालेबाजों के नाम सामने आएंगे। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया शिक्षक पाटी ब्लाक के किसी प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। शिक्षक को हिरासत में लिए जाने के बाद से जिले के नकलमाफियाओं व पैसे देकर परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad