उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

धारचूला में कैंटर पर पत्थर गिरा, चम्पावत निवासी चालक के साथ ही क्लीनर की हुई मौत, टैक्सी खाई में गिरी, चालक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे एक कैंटर में बुधवार शाम बोल्डर गिर गया। हादसे में चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ। जिसका धारचूला संयुक्त अस्पताल में इलाज किया गया। कैंटर वाहन (यूके 04सीसी-0071) धारचूला में सामान उतारने के बाद बुधवार शाम पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था। कालिका घौचे नामक जगह पर पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिर गया। बोल्डर कैंटर की छत को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसे में वाहन चालक खलकंडिया चम्पावत निवासी अमित खर्कवाल (31) पुत्र धर्मानंद खर्कवाल और क्लीनर डौनू दसौली निवासी दीपक चंद्र पाठक (22) पुत्र प्रकाश चंद्र पाठक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर धारचूला कोतवाली से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को वाहन से धारचूला संयुक्त अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया। वहीं मामूली रूप से घायल व्यक्ति निराड़ा पिथौरागढ़ निवासी जितेंद्र नाथ पुत्र गणेश नाथ का इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार शवों का बृहस्पतिवार को धारचूला में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे में मृत चालक की पत्नी, चार साल की बेटी और ढाई साल का बेटा पिथौरागढ़ में ही किराए के मकान में रहते हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।

Ad

नाचनी जा रही कार खाई में गिरी, चालक की मौत
पिथौरागढ़ में भैंसकोट से नाचनी जा रही एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मल्ला भैंसकोट निवासी गोविंद सिंह (35) पुत्र नैन सिंह पत्नी जानकी देवी (32), पुत्र सचिन (13) और बेटी वाणी (11) के साथ नाचनी में रहता था। मंगलवार रात वह भैंसकोट में यात्रियों को छोड़कर अकेला नाचनी लौट रहा था। रात दस बजे उसकी अल्टो कार (यूूके 05टीए-3105) भैलीछीड़ी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गई जिससे गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों ने रात में रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजम पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Ad