छात्र संघ चुनाव: चम्पावत में पांच पदों के लिए सात व टनकपुर में सात पदों के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा
चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में छात्र संघ चुनाव में पांच पदों के लिए सात छात्रों ने नामांकन पत्र भरे। उपाध्यक्ष् सहित तीन पदों पर एक-एक नामांकन आने से निर्विरोध निर्वाचन तय है। जबकि सचिव और छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ। चुनाव प्रभारी डॉ. बीपी ओली ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मुकेश सिंह महर और अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर यशपाल और विकास भट्ट ने पर्चा भरा। उपाध्यक्ष पद पर रेखा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पंकज कुमार और सांस्कृतिक सचिव पद के लिए हरीश सिंह का अकेला नामांकन पत्र भरा गया। चुनाव प्रक्रिया शांति से निपटी। प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होने के अलावा नाम वापसी की जा सकेेगी।

अमोड़ी डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर नीमा भट्ट, सचिव के लिए सुनीता, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए श्याम बिष्ट, छात्रा उपाध्या के लिए भावना राणा और सांस्कृतिक सचिव के लिए निशा जोशी ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं भरा गया।

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में एबीवीपी तथा एनएसयूआई प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी तथा एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। छात्र संघ चुनाव को लेकर दोनों संगठनों के प्रत्याशियों ने राजकीय महाविद्यालय में चुनाव अधिकारी एमएस चौहान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से हर्षित चंद्र शर्मा ने, एनएसयूआई से राजेंद्र प्रसाद कोहली, भास्कर जोशी, उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की पूजा यादव, छात्र उपाध्यक्ष पद के लिए प्रिया रावत एनएसयूआई, साक्षी रावत, एबीवीपी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, पूजा चतुर्वेदी, एनएसयूआई नीरज सिंह बिष्ट, एबीवीपी, संयुक्त सचिव विनीता रावत, सुमित सिंह बोरा, अमन वर्मा, कोषाध्यक्ष खीम सिंह रावत, एनएसयूआई सनी यादव एबीवीपी, सांस्कृतिक सचिव व संकाय प्रतिनिधि के पद रिक्त हैं। चुनाव अधिकारी एमएस चौहान ने बताया कि नामांकन के लिए सात पर्दों में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी, उपाध्यक्ष के लिए एक छात्रा उपाध्यक्ष में दो, सचिव में एक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मे दो, संयुक्त सचिव में तीन कोषाध्यक्ष में दो पदों पर नामांकन दाखिल किया गया है। वहीं सांस्कृतिक सचिव संकाय प्रतिनिधि पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। आगे नामांकन पत्रों की जांच , नाम वापसी वैद्य सूची प्रकाशन की प्रक्रिया की जाएगी। उसके बाद 7 नवंबर को सुबह 9:00 बजे 1 बजे तक से मतदान होगा। वहीं दो बजे से मतगणना शुरू होगी। नामांकन स्थल पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान छात्र संघ चुनाव समिति की और से डॉ. अनुपमा तिवारी प्राचार्य, प्रोफेसर एस के कटियार , डॉ. एम एस चौहान चुनाव प्रभारी, डॉ. अब्दुल शाहिद खान, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।
देवीधुरा में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, एबीवीपी से जुड़े हैं सभी प्रत्याशी
देवीधुरा। देवीधुरा डिग्री कॉलेज में सभी आठों पद पर निर्विरोध चुनाव तय है। सभी प्रत्याशी विद्यार्थी परिषद से संबद्ध हैं चुनाव प्रभारी डॉ. रजनी मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष पंकज चम्याल, उपाध्यक्ष पद पर पंकज जोशी, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर सरिता रावत, सचिव पद पर अमित कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव के लिए पूजा आर्या, सांस्कृतिक सचिव के लिए धीरज नाथ और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मुस्कान बिष्ट ने नामांकन पत्र भरा। प्राचार्य डॉ. गीता श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच और वापसी के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी। एबीवीपी के नेता और निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट के नेतृत्व में छात्रों ने जश्र मनाया।
छात्र संघ चुनाव के लिए बिके 15 नामांकन पत्र
लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में छात्र चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता और छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. रवि सनवाल ने बताया कि शुक्रवार को 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इस मौके पर डॉ. कमलेश सक्टा, डॉ. उमेश आर्या, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. सुनील कुमार, योगेंद्र सिंह धौली, प्रकाश ढेक ने सहयोग किया।


