उत्तराखण्डचंपावतनवीनतम

चम्पावत : आपदा में घायल दिगालीचौड़ निवासी महिला को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया, दो घायल जिला अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आपदा में घायल लोहाघाट विकास खंड के दिगालीचौड़ क्षेत्र की रहने वाली गीता देवी बीती को रात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक सीरियस वैसकुलर इंजरी के चलते हाथ काटने की नौबत आ गई थी, तब पार्ट रिपेयर कर सभी प्रिकौसन रखते हुए आज 14 सितंबर को एयर लिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं मटियानी निवासी घायल महिला प्रेमा देवी के टकने में चोट आई है। आपदा में घायल पोखरी बोहरा निवासी कृष्ण राम के पैर की हड्डी टूट गई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान और सीएमएस डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपदा में घायल लोगों की मदद के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।

बीते गुरुवार से जनपद में हुई अत्यधिक वर्षा/अतिवृष्टि के कारण जनपद के तहसील लोहाघाट के ग्राम फाफर की महिला गीता देवी पत्नी श्री डूंगर सिंह का आपदा में हाथ कट गया। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए व सड़क मार्ग में लगातार आ रहे मलबे के कारण मार्ग बंद होने की वजह से आवाजाही प्रभावित होने के कारण इस आपदा की घड़ी में महिला के त्वरित व बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत महिला के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इमरजेंसी इवेकेशन अंतर्गत एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। महिला को शनिवार अपराह्न सर्किट हाउस हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड