छात्र संघ चुनाव : बनबसा में छात्र नेताओं के दो गुटों में हुई मारपीट, दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी

बनबसा। छात्र संघ चुनाव को लेकर आज यहां दो गुटों में मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। अभाविप के जिला संयोजक पारस सिंह महर, विभाग संयोजक विवेक पुजारी व नगर मंत्री निसित गुप्ता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि पारस महर व विवेक पुजारी यहां छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी की घोषणा करने आए थे। आरोप है कि कालेज में कुछ अराजकतत्वों ने पारस, विवेक व छात्र सूरज सिंह पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि कालेज के बाहर भी उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर मारपीट की। वे वहां से किसी तरह जान बचा कर भागे। तहरीर में मारपीट करने वाले लोगों के नामों का खुलासा किया गया है।
वहीं दूसरी ओर छात्र जतिन चंद ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा है कि वे आज कालेज में प्राचार्या से मिलने गए थे। वे प्राचार्या से एबीवीपी के छात्र संघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी द्वारा उन्हें चुनाव प्रचार किए जाने से रोके जाने के संबंध में वार्ता करने गए थे। लेकिन प्राचार्या ने उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया और कालेज से जाने को कहा। आरोप है कि बाद में एबीवीपी के नेताओं ने उनसे अभद्रता व मारपीट की। बाद में वे देख लेने की धमकी देकर चले गए। दोनों पक्षों ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

