गांधी मैदान टनकपुर में नशा उन्मूलन पर छात्र-छात्राओं ने दिया सशक्त संदेश
टनकपुर/चम्पावत। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर गांधी मैदान टनकपुर में समाज कल्याण विभाग चम्पावत द्वारा एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद टनकपुर के अध्यक्ष विपिन कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार रहे।

कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से राष्ट्रीय समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नशा मुक्ति हेतु संदेश वाचन किया गया। स्थानीय मंच पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा उन्मूलन पर केंद्रित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। निबंध प्रतियोगिता, समूह नृत्य, नशा मुक्ति सामूहिक शपथ, हस्ताक्षर अभियान आदि गतिविधियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण वातावरण बनाया। सूचना विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का प्रभावी मंचन किया गया।



सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनमानस द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल ई-शपथ भी ग्रहण की गई। खेल विभाग द्वारा स्टेडियम टनकपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि दीपक रजवार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन नशा मुक्ति अभियान के समन्वयक त्रिलोचन जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नशा मुक्ति संकल्प: जिला स्तरीय अधिकारियों ने ली डिजिटल ई-शपथ
चम्पावत। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर नशा उन्मूलन के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया। सभी अधिकारियों द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल ई-शपथ ग्रहण की गई, जिससे नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता का संदेश प्रेषित हुआ।

