देवीधुरा डिग्री कॉलेज के उच्चीकरण की मांग को लेकर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
चम्पावत। देवीधुरा राजकीय डिग्री कॉलेज के उच्चीकरण की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को धरना प्रदर्शन दिया। छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दिनी धरना, प्रदर्शन कर पीजी और बीएससी, बीकॉम की कक्षाएं शुरू करने की मांग की है। 2014 में शुरू मां बाराही धाम देवीधुरा के राजकीय डिग्री कॉलेज में सात साल बाद भी सिर्फ बीए की कक्षाएं ही संचालित हो रही हैं। और बीए में भी महज छह (संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिविज्ञान) विषय हैं। छात्रों ने बीएससी, बीकॉम और पीजी की कक्षाएं शुरू करने की पुरजोर आवाज उठाई। छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई मंचों पर आग्रह करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे चिंतित छात्रों ने जल्द ही निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धरना-प्रदर्शन में छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, दीपांशु आर्या, पूर्व कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, हिमांशु जोशी, हिमांशु विश्वकर्मा, दीपक मेहरा, प्रियंका चम्याल, प्रियंका जोशी आदि शामिल रहे।