जनपद चम्पावत

चम्पावत के ढकना बडोला व डूंगरासेठी गांव में हुआ ड्रोन फ्लाइंग सर्वे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज सर्वे आफ इंडिया की सर्वे टीम ने तहसील चम्पावत के अंतर्गत ड्रोन फ्लाइंग सर्वे ढकना बडोला व डूंगरासेठी गांव में किया गया। तहसीलदार ज्योति नपलच्याल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन फ्लाइंग सर्वे किया जा रहा है। सर्वे करने के उपरांत ग्रामीण आबादी श्रेणियों के बंदोबस्त के समय जो मकानात थे, उन्हें मालिकानात स्वामित्व प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया की ये टीम अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में रहेगी, जो पूरी तहसील के अंतर्गत जाएगी और प्रत्येक दिन पांच गांवों मेँ ड्रोन सर्वें करेगी। जिसमें सम्बंधित राजस्व उप निरीकक्ष को टीम के साथ रहने को निर्देशित किया गया हैं। सर्वे आफ इंडिया भारत सरकार की टीम सर्वेयर अंशुमान सरकार की अग़वाई मेँ आई हुई है। उनके साथ टीम मेँ टी.देवेंद्र व अन्य लोग शामिल हैं। आज हुए ड्रोन सर्वें मेँ राजस्व उपनिरीकक्ष राजीव मेहरा, मोहित मेहता, अनुज उप्रेती, अमित सिपाल, नीरज कुमार, प्रेम सिंह कुंवर आदि शामिल रहे।