चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वाला की पहाड़ी साबित हो रही ‘आफत’, लगातार आ रहा मलवा, आवाजाही हो रही प्रभावित

ख़बर शेयर करें -
शनिवार को सुबह करीब दस बजे स्वाला में आए मलवे को हटा कर वाहनों को धीरे धीरे निकाला जा रहा है।

चम्पावत। बीते 24 घंटों में हुई मूसालाधार बारिश से केवल टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग ही नहीं, बल्कि चम्पावत जिले की 23 आंतरिक सड़कें भी बंद रहीं। बारिश और मलबे से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 6 जुलाई को भी सवा 3 घंटे से अधिक बंद रहा। चम्पावत में रिकॉर्ड 131 मिलीमीटर बारिश हुई। बीते 5 दिनों में कुल 118 मिलीमीटर बारिश हुई, लेकिन इससे 13 मिलीमीटर ज्यादा बारिश 6 जुलाई सुबह 8 बजे तक महज 24 घंटे में हो गई।

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 6 जुलाई की सुबह चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास मलबा आने करीब तीन घंटे ठप रहा। सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक मलबा आने से सड़क पर आवाजाही ठप होने से वाहनों का संचालन बाधित रहा। एनएच पर धौन के पास भी सड़क सुबह 9.25 बजे से 9.40 बजे तक बाधित रही। सड़क बंद होने से वाहन फंसने से लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। एनएच खंड ने जेसीबी से मलबा हटा सड़क को आवाजाही के लिए खुलवाया। वहीं मलबा आने से जिले की 23 सड़कें भी बंद हैं। 5 जुलाई की देर शाम हुड्‌डी नदी पर वही वनवसा की चंदनी ग्राम पंचायत के हेलागोठ गांव की शांति देवी (55) की कोई खबर नहीं लग सकी है। चम्पावत जिले में बीते 24 घंटे बारिश का आकड़ा (सुबह 8 बजे तक) चम्पावत 131 मिलीमीटर, लोहाघाट 42 मिलीमीटर, पाटीः 89 मिलीमीटर टनकपुर-बनबसाः 18 मिलीमीटर।