चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

तामली का दशहरा महोत्सव : राहुल सिंह ने जीती मैराथन दौड़

ख़बर शेयर करें -

तामली/चम्पावत। सीमांत तल्लादेश के तामली चल रहे पांच दिनी दशहरा महोत्सव के तहत आज सोमवार की सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन यिका गया। जिसमें चामी गांव के राहुल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 09:32 मिनट में ये मैराथन दौड़ पूरी की। बचकोट के धनी राम (09:35 मिनट) के साथ दूसरे और बिरगोला के मोहित सिंह महर (10:14 मिनट) के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सभी विजेताओं को आयोजकों ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के बीच देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भी प्रस्तुति दी।

थारू जनजाति कला केंद्र बनबसा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। राजेंद्र मेहता के नेतृत्व में लोक कलाकारों की ओर से नंदा राजजात यात्रा का सजीव वर्णन करने के साथ ही शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी गई। मोतिया बल्द नृत्य की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक दल के हुड़का बोल कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष शैलेश जोशी, व्यवस्थापक देवेंद्र जोशी, सचिव मोहन सिंह, उपाध्यक्ष मनोज जोशी, राजेंद्र पांडेय, मदन पांडेय, रघुवर सिंह, भरत सिंह, अमर सिंह, भुवन जोशी, महा सिंह, पुष्कर सिंह आदि मौजूद रहे।